देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

प्रगति यात्रा के समीक्षा बैठक में अरवल में ट्रामा सेन्टर बनाने की भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने किया मांग  ।


प्रगति यात्रा के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को वे अरवल पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग 140 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया । अरवल जिला में लोगों की माँगों के संबंध में विभिन्न घोषणायें किए । बहुत दिनों से चले आ रहे जनता की मांग पर उन्होंने अरवल बस स्टैंड से जनकपुर धाम, एस०पी० आवास होतु हुए बैदराबाद पथ का निर्माण का घोषणा किया । इस सड़क के निर्माण से अरवल बाजार में जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी । प्रगति यात्रा के दौरान समीक्षा बैठक में अरवल भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने अरवल में ट्रामा सेन्टर बनाने की मांग को बड़ी ही प्रमुखता से रखा । भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि अरवल जिला में ट्रामा सेन्टर की आवश्यकता है। जिसके निर्माण से मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी और पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । किसी भी दुर्घटना के कारण अरवल के मरीजों को अरवल से रेफर करने पर पटना ले जाने के क्रम में ही दुखद समाचार सुनने को मिल जाती है जिससे निजात मिलेगी । अरवल जिला में ट्रामा सेन्टर बनने से अरवल के साथ साथ पड़ोसी जिला आरा के सहार प्रखण्ड के काफी लोग अरवल में इलाज कराने आते हैं उन्हें भी राहत मिलेगी। अरवल जिला में प्रगति यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित बिहार के एनडीए सरकार को धन्यवाद देता हूं । अरवल का सर्वांगीण विकास के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अरवल में सौगातों का बौछार लगा दी । डबल इंजन की एनडीए सरकार ने सेवा सुशासन गरीब कल्याण के क्षेत्र में विकास योजनाओं की झड़ी लगा दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!