जहानाबाद के संगम घाट पर भव्य महाआरती का आयोजन,माघ शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर महाआरती का आयोजन


जहानाबाद
जहानाबाद में माघ शुक्ल पूर्णिमा के शुभ अवसर पर संगम शिव मंदिर समिति के द्वारा संगम घाट के पावन एवं पौराणिक स्थल पर भव्य महाआरती एवं दीपोत्सव का आयोजन किया गया। सैकड़ों दियों की जगमगाहट से संगम घाट की छटा देखने लायक थी। दीपोत्सव के बाद शिव मंदिर समिति द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन किया और एक साथ सैकड़ों भक्तों ने एक साथ महादेव की आरती की, जिससे पूरे वातावरण में मानो भगवान शिव के नाम की दिव्य ध्वनि गूंज उठी। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया और जग के कल्याण की प्रार्थना की गई।
इस आयोजन को सफल करने में मां कमला प्रेस एंड फिल्म्स के अंतर्यामी कुमार एवं अभिषेक कुमार पाठक, हैप्पी पांव पेट शॉप के शुभम राज, हैप्पी हेल्थ फिजियोथेरेपी एंड स्पाइन सेंटर के उज्ज्वल मिश्रा ,पटना डिजिटल एक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर के धीरज कुमार तथा डी डब्लू समाचार और डी डब्लू ट्रस्ट के संचालक अभिषेक कुमार का विशेष योगदान रहा।
संगम शिव मंदिर के पुजारी नरोतम पाठक ने बताया कि इस आयोजन से समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा। इससे संगम घाट की पौराणिक महत्ता को लोगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। इस आयोजन के भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं का भी धन्यवाद किया जिन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से इस महाआरती को सफल बनाया। हम ऐसे कार्यक्रम का आयोजन आगे भी करते रहेंगे ताकि सनातन धर्म का आपसी भाईचारे और परोपकार का उपदेश लोगों तक पहुंचे।
वहीं नमामि गंगे के तहत लोगों ने नदियों की साफ सफाई की भी शपथ ली। लोगों को जिला के नमामि गंगे पदाधिकारी अमित कुमार भी इस आरती में सम्मिलित हुए और लोगों से नदियों की साफ सफाई और स्वच्छ रखने में मदद की अपील की
इस महाआरती में बहुत सारे श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आकर्षण का मुख्य केंद्र घाट पर जगमगाता हुआ दीपक और महिलाऐं द्वारा बनाई गई रंगोली रही।