जीतन राम मांझी को सांसद बनने से गया को मिल रही बड़ी-बड़ी सौगात : अजय यादव


*जल्द बदल जाएगी गया की तस्वीर..*
बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी जब से गया के सांसद बने हैं तब से गया में ऐतिहासिक विकास की रफ्तार शुरू हुई है । विकास की यही रफ्तार चली तो अगले चार-पांच वर्षों में ही गया जिले की तस्वीर बदल जाएगी । बतौर सांसद जीतन राम मांझी के द्वारा किए जा रहे विकास के कार्यों को लेकर खरांटी पंचायत के उपमुखिया सीता देवी के पति अजय यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी जब से गया के सांसद बने हैं तब से गया में विकास की रफ्तार तेज हुई है आने वाले चार-पांच वर्षों में ही गया की तस्वीर बदल जाएगी ऐसा लोगों को अनुमान लगने लगा है जिस तरीके से जीतन राम मांझी के सांसद बनते ही गया में कॉरिडोर सहित कई प्रमुख कामों को गति मिली है । उससे स्पष्ट हो गया है की जीतन राम मांझी का 5 साल का कार्यकाल गया के लिए स्वर्णिम कार्यकाल होने वाला है । अजय यादव ने बताया कि गया में बनने वाली कॉरिडोर में हमारे पंचायत के सैकड़ो लोगों का जमीन गया है और मुआवजा भी मिल रही है तो वहीं जिन लोगों को मुआवजा नहीं मिला है वे लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं । सरकार से हम यह मांग भी करते हैं कि कम से कम समय में सभी को मुआवजा दिया जाए और जीतन राम मांझी के कॉरिडोर बनाने की सपने को उनके कार्यकाल में ही साकार किया जाए । अजय यादव बताते हैं कि जीतन राम मांझी जब चुनावी मैदान में थे तो उन्होंने कहा था कि गया में जो विकास होगा वह कभी नहीं हुआ है और गया को बनारस,अयोध्या के तर्ज पर विकसित बनाने का काम किया जाएगा । अब सभी चुनावी दावों को सच होता हुआ देख गया की जनता काफी हर्षित-प्रफुल्लित है क्योंकि हम लोग कभी सोचे नहीं थे कि गया में भी कॉरिडोर का निर्माण होगा और गया जिले में भी हजारों लोगों को नौकरी मिलने की संभावना बनेगी । आने वाले 5 से 10 वर्षों में गया में नौकरी की बहार आने वाली है तो वहीं कॉरिडोर बनने से गया में रोजगार के भी सुनहरे अवसर दिखाई देने लगे हैं । अजय यादव ने जीतन राम मांझी सहित सरकार से यह मांग किया है कि खरांटी पंचायत के जिन-जिन लोगों की जमीन गई है उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए और गया के विकास की रफ्तार को गति देने में जनता से सहयोग भी लिया जाए ।