अरवल भाजपा कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्य तिथि के रूप में मनाया


अरवल
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अरवल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। पुष्पांजलि कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्म 25 सितम्बर 1916 एवं पुण्य तिथि 11 फ़रवरी 1968 है जिन्हें पंडितजी के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय राजनीतिज्ञ, एकात्म मानववाद विचारधारा के समर्थक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्ववर्ती राजनीतिक दल जन संघ के संस्थापक थे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय में समावेशी और जन समुदाय को सशक्त बनाने का विचार था। उनका मानना था कि स्वदेशी और लघु उद्योग भारत की आर्थिक योजना की आधारशिला होनी चाहिए, जिसमें सद्भाव, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय नीति और अनुशासन का समावेश हो। स्वदेशी की प्राथमिकता रखते हुए वह विश्व स्तर पर हो रहे नवाचारों को अपनाने के भी कतई खिलाफ नहीं थे। उन्होंने एकात्म मानववाद का विचार भारतीय जनसंघ के कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में देने का जो काम किया है ।आज उनके पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी परिवार समर्पण दिवस के रूप में मना रहा है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार संजीव कुमार जिला महामंत्री रामाशीष दास , सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक गिरेंद्र शर्मा, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला संयोजक सत्येंद्र विश्वकर्मा, जिला प्रवक्ता छोटी नीतीश पासवान, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विचार प्रकट किया।