जिला स्तरीय विज्ञान दिवस का आयोजन


राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024-25 के अवसर पर एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद में जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिलेभर के सरकारी विद्यालयों के कक्षा 9 एवं 11वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग, जहानाबाद, साइंस फॉर सोसाइटी, जहानाबाद के द्वारा राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना, एवं श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र, पटना के तत्वावधान में किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मानस इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन डॉ. अरुण कुमार सिंह ने किया । उन्होंने कहा कि विज्ञान और तकनीक किसी भी राष्ट्र की प्रगति के मूल स्तंभ होते हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। आज के प्रतिभागी कल के वैज्ञानिक और शोधकर्ता बन सकते हैं, जो समाज और देश के विकास में अहम योगदान देंगे। उन्होंने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य और प्रमंडल स्तर पर जाने वाले विद्यार्थी पूरे जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुझे विश्वास है कि वे अपनी प्रतिभा और ज्ञान से उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को विज्ञान के प्रति रुचि बनाए रखने और सतत प्रयास करते रहने की प्रेरणा दी। इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों का चयन राज्य एवं प्रमंडल स्तर के लिए किया गया। निबंध प्रतियोगिता में रानी कुमारी (+2 उच्च विद्यालय, मुरगाव, जहानाबाद), लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रवि रंजन कुमार (यू.एम.एस. कुरथा, जहानाबाद) वक्तृत्व प्रतियोगिता में बुद्धन कुमार (+2 उच्च विद्यालय, मुरगाव, जहानाबाद) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन और लिखित क्विज में चयनित प्रतिभागी सीधे 28 फरवरी को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान दिवस में भाग लेंगे। वहीं, वक्तृत्व प्रतियोगिता के विजेता 20 फरवरी को गया में प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस अवसर पर एस एस कालेज के प्रो रंगनाथ शर्मा, सह समन्वयक पंकज कुमार भी उपस्थित थे। निर्णायक मंडल में प्रो. प्रवीण दीपक, श्री अंजनी कुमार उपाध्याय, श्री पवन कुमार शामिल थे, जिन्होंने विद्यार्थियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। जिला समन्वयक श्रीकांत शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना जागृत करना और उनके ज्ञान व कौशल को विकसित करना है। चयनित प्रतिभागियों को प्रमंडल एवं राज्य स्तर प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी गईं, जिससे वे अपने जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन कर सकें।