बाल विद्या मंदिर में पीटी 4 का रिजल्ट वितरित


जहानाबाद
आज बाल विद्या मंदिर प्रेम नगर होरिलगंज तथा बाल विद्या मंदिर बभना में पीटी 4 का रिजल्ट वितरित किया गया जिसमें सभी बच्चों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी दी। इस बार भी बच्चों का परफॉर्मेंस काफी सराहनीय रहा तथा बच्चों ने अपने लगन और परिश्रम के बल पर काफी अच्छा अंक प्राप्त किया। कक्षा ix में हरिओम पांडे 97% रिया कुमारी 96.8% उज्जवल कुमार 96.8% अभिषेक कुमार 98.4% पूजा कुमारी 97.6 % प्राप्त किया कक्षा viii की छात्रा नैनिका 100% लकी 98% और अनन्या प्रकाश 97% धानी गुप्ता 98% अंक प्राप्त किया वहीँ कक्षा vii में चंचल रितेश ने 95% अंक प्राप्त कर के अपना स्थान बनाया कक्षा vi में रिया आयुषी पुष्कर ने 96% अंक प्राप्त कर के अपनी कक्षा और अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया। छोटे छोटे बच्चे दिलखुश ने 100% सान्वी 100% रितिका 100% सूर्याँश 100% पिहु100% अंकित सौरभ अनामिका ने 98% अंक प्राप्त किया। इस मौके विद्यालय के निदेशक अक्षय कुमार ने सभी बच्चों को बधाई दी और ऐसे ही मेहनत और परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित भी किया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना भी दी। वहीँ अभिभावको से ये आग्रह किया गया कि अपने बच्चों से मोबाइल को दूर रखें।