स्थानीय एस.एस. कॉलेज में आम बजट पर समीक्षा सेमिनार का आयोजन।


जहानाबाद
केंद्रीय सरकार के द्वारा 2025 के आम बजट पर समीक्षा सेमिनार का आयोजन महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में में गत 8 फरवरी को आयोजित किया गया। इस आयोजन में कॉलेज के स्नातकोत्तर के छात्र और छात्राओं ने शामिल होकर इस जरूरी विषय पर अपने -अपने विचारों को रखा। अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर कमल कुमार ने कहा कि केन्द्रीय बजट 2025-26 में ‘सबका विकास’ लक्ष्य के साथ समस्त क्षेत्रों का संतुलित विकास का लक्ष्य रखा गया है।
सहायक प्रोफेसर अंशु कुमार मल्लिक ने बताया कि बजट में भारत की विकास संभावनाओं और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में वृद्धि के लिए कराधान, ऊर्जा क्षेत्र, ग्रामीण विकास, खनन, वित्तीय क्षेत्र और नियामक में परिवर्तनकारी सुधारों का लक्ष्य रखा गया है।
डॉ० आलोक कुमार ने बताया कि सरकार ने इस बजट के माध्यम से भारतीय भाषा पुस्तक योजना को विद्यालयों और उच्चतर शिक्षा के लिए भारतीय भाषाओं के डिजिटल स्वरूप प्रदान करेगी। युवाओं के कौशल विकास एवं 500 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ शिक्षा के लिए आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस में एक उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना को स्वागत योग्य कदम बताया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।