प्रतिभा खोज महा-जाँच परीक्षा में प्रमाणित छात्र,बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम पाते है-अंगद


दुल्हिन बाजार(पटना)
– शिक्षा क्षेत्र से हमेशा अभिरूचि रखने वाले समाजसेवी अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बिहार प्रदेश इकाई अरवल विधानसभा के प्रभारी सह अरवल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के संरक्षक अंगद कुमार के द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रतिभा खोज महा जाँच परीक्षा का आयोजन करते आ रहे है,उन्होंने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित होनी वाली,बोर्ड परीक्षा पूर्व यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष ले रहे है |जो इस परीक्षा के माध्यम से,शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे विद्यार्थियों का,बोर्ड परीक्षा का परिणाम तथा उनका अनुभव इस परीक्षा में शामिल हुये छात्र-छात्रायों का प्रमाणित रिजल्ट के माध्यम से आगामी उभर कर आता है,इस आयोजन का उद्देश्य,जाँच परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों का,शिक्षण संस्थान के,शिक्षको को,मार्गदर्शन देने में काफ़ी सरलता होती है तथा बेहतर बच्चों का पहचान हो जाती है,पटना जिले के दुल्हिन बाजार में,यह परीक्षा दिन-शुक्रवार 7 फ़रवरी को माध्यमिक कोचिंग सेंटर सह गर्ल्स कोचिंग सेंटर दुल्हिन बाजार में,संस्थान के डाइरेक्टर बिहार श्री रत्न संजीत उर्फ़ रंजीत कुमार के निर्देश पर हमारे द्वारा ली गयी,आयोजित परीक्षा में शिक्षण संस्थान के प्राचार्य ईजी0 सतीश कुमार,प्रबंधक विनय कुमार,उत्तम कुमार,शिक्षिका किरण कुमारी,मीरा कुमारी,खुशबु कुमारी,प्रियंका कुमारी,निकिता सिंह,बुसरा प्रवीण एवं अन्य कई शिक्षकगण की उपस्थिति में यह परीक्षा सम्पन्न हुई|