कृषि विभाग के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


जहानाबाद
कृषि (भूमि संरक्षण) विभाग, जहानाबाद द्वारा भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलछाजन विकास 2.0 अन्तर्गत जलग्रहण विकारा गतिविधियों के सबंध में जन मागीधारी बढ़ाने और जन जागरूकता विकसित करने के लिये परियोजना स्तर पर वाटरशेड यात्रा कार्यकम का आयोजन मध्य विधालय, लोहगड, पंचायत चैख प्रखण्ड मखदुमपुर में किया गया। जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी समापना एवं मुखिया-सह-अध्यक्ष, जलछाजन समिति, मैख द्वारा दीप प्रज्जवलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का विस्तृत जानकारी अजीत कुमार, उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण भूमि संरक्षण-जिला नोडल पदाधिकारी तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलाजन विकास 2.0 कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी श्री रामलखन ठाकुर सहायक निदेशक (शष्य) भूमि संरक्षन्, जहानाबाद द्वारा दिया गया। उपस्थित कृषकों को पानी की पाठशाला का प्रशिक्षण श्री मनोज कुमार, कृषि वैज्ञानिक, के०वी०के० जहानागाद के द्वारा दिया गया साथ ही साथ छात्र-मात्राओं के लिये वियज एवं पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस दौरान श्रमदान गतिविधियों में पौधरोपण का कार्य किया गया तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जलामजन योजना अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों यथा जल संरक्षण, भूमि संरक्षण गतिविधियों की जानकारी दी गई। उका कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, सभी मुखिया-सह-अध्यक्ष, जलछाजन समिति, उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण), सहायक निदेशक (शष्य), सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण), सहायक भूमि संसाण पदाधिकारी कार्यालय के सभी कर्मी एवं लगभग 300 से अधिक महिला पुरुष किसान एवं बच्चे उपस्थित हुये।