जगदेव प्रसाद के पदचिन्हों पर चलने की है जरूरत:- निशिकांत सिन्हा


रिपोर्ट, संजय सोनार
कुर्था (अरवल) वर्तमान समय के युवाओं को जगदेव प्रसाद के पदचिह्यो पर चलने की है जरूरत तभी स्वर्णिम राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है उक्त बातें सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जगदेव मेला के उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में वरिष्ठ समाज सेवी निशिकांत सिन्हा ने कहीं साथ ही उन्होंने कहा कि आज वर्तमान समय में राज्य व केंद्र की सरकारी पूरी तरह से फेल साबित हो रही है ऐसे में जगदेव प्रसाद के पदचिन्हों पर चलने के बाद ही स्वर्णिम भारत की कल्पना की जा सकती है चुकी वर्तमान समय में सारे राजनीतिक पार्टियों सिद्धांत विहीन हो गए हैं आज तमाम सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है ऐसे में इन सारे ज्वलंत मामलों के खिलाफ आंदोलन करने की जरूरत है जल जंगल और जमीन की लड़ाई में भी वर्तमान समय के युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आवश्यकता है।