कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने सभी प्रखंड अध्यक्ष के साथ बैठक कर दिये निर्देश


जहानाबाद
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमिटी जहानाबाद के द्वारा सभी प्रखंड अध्यक्षो की एक बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने किया उन्होने कहा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पार्टी को मजबुत करने के उदेश्य से एवं जहानाबाद में पार्टी कैसे मजबुत हो इस पर चर्चा किया गया इस बात की जानकारी मीडिया को देते हुए मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया की जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने सभी प्रखंड अध्यक्षो को ये टास्क दिया गया की हर बूथ पर 5 यूथ को जोडना है एवं अपना बूथ को मजबुत बनाना है उन्होने कहा की हमारे नेता राहुल गांधी एवं अखिलेश प्रसाद सिंह जी जो टास्क दिये है उसको हर हाल में 15 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक पुरा करना है एवं पार्टी को फिर से 1990 वाला बनाना है।
उन्होंने प्रखंड अध्यक्ष को सख्त हिदायत दिया की आप बुथलेवल एजेंट बना कर 15 से 20 फरवरी तक जिला कार्यालय को भेज दे और कांग्रेस सरकार द्वारा किया गया कार्य को जनता को बताए इस बैठक में मुख्य रूप से शामील लोगो में वीरेंद्र शर्मा काको प्रखंड अध्यक्ष मो इकबाल जहानाबाद नगर अध्यक्ष अविद मजीद ईराकी मखदुमपुर अध्यक्ष रामनिवास राय रतनी से सुनील कुमार जहानाबाद ग्रमीण संजीत कुमार शाधु शरन सिंह घोषि एवं रुवी देवी मौजुद थी ।