बिहार को विकसित राज्य की श्रेणी में ले जाने वाला है यह बजट: दिलीप कुशवाहा


जहानाबाद | भारत सरकार का बजट बिहार को विकसित राज्य की श्रेणी में ले जाने वाला है। जिस तरह से कई योजनाओं की घोषणा हुई है उससे डबल इंजन की सरकार की ताकत का लाभ लोगों को मिल रहा है। उक्त बातें जदयू के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने बजट पर अपनी प्रक्रिया देते हुए कहा। उन्होंने कहा कि बिहार में एयरपोर्ट का विकास, फूड प्रोसेसिंग इंस्टिट्यूट की स्थापना समेत कई योजनाओं की घोषणा की गई है। इन योजनाओं से बेरोजगारी की समस्या दूर होगी। कुशवाहा ने कहा कि 12 लाख तक टैक्स में छूट मध्यवर्गीय परिवार के लोगों को बड़ी राहत देने वाली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए लगातार संकल्पित है। उनके संकल्प को पूरा करने में यह बजट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस बेहतर बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति हम लोग आभार व्यक्त करते है।