टीवी मुक्त पंचायत पहल कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन।


जहानाबाद
राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीवी मुक्त पंचायत पहल कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला संचारी रोग पदाधिकारी जहानाबाद की अध्यक्षता में सभी प्रखंड के मेडिकल ऑफिसर, बीएचएम, बीसीएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन राज्य से आए मुख्य प्रशिक्षक डब्लू एच ओ कंसल्टेंट (डॉ रणवीर चौधरी) के द्वारा शालीमार रेस्ट हउस जहानाबाद में किया गया जिसमें जिले के डीपीएम , एपिडेमियोलॉजिस्ट, यूपीएचसी रामगढ़ एवं एरकी के प्रभारी, अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए। सिविल सर्जन ने कहा कि जिले के सभी क्षेत्रों में टीबी मरीजों का जॉच अधिक से अधिक बढ़ाया जाना चाहिए तभी जिले के टीबी नोटिफिकेशन में वृद्धि है।
जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिले के प्रत्येक प्रखंड मे कम से कम दो ग्राम पंचायत को चयनित कर टीबी मुक्त कराना है।इसके लिए ऐक्टिव केस फाइंडिंग कार्यक्रम का आयोजन कराना है।
रोगियों के इलाज के साथ ही आम जनों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाना है। Who कंसलटेंट “डॉ रणवीर चौधरी ने कहा “कि 1. 1000 की आबादी वाले गांव में न्यूनतम 30 संभावित मरीजों की जांच कराना है और एक या एक से कम मरीज मिलने पर वह प्रखंड “टीबी मुक्त पंचायत “घोषित होगा।साथ ही टीबी मुक्त पंचायत के सारे इंडिकेटर पर विस्तार से चर्चा की ।