देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

खिलाड़ियों के हर तरह की सुविधा दे रही बिहार सरकार____ सुधीर शर्मा




करपी अरवल )प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान पर पंकज ज्योति स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा तीन दिनों से आयोजित हो रहे 10वीं सब-जूनियर  स्टेट रग्बी चैंपियनशिप का समापन  हो गया।  इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक अपना प्रदर्शन किया।राज्यभर से आई 19 टीमों ने अपने कौशल का प्रदर्शन दिखाया। बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर पटना,दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर,तीसरे स्थान भोजपुर के टीम रही। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर पटना,दूसरे स्थान पर नालंदा एवं तीसरे स्थान पर जहानाबाद की टीम रही। विजेता खिलाड़ियों को जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा ,मगध विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष तथा जदयू के वरिष्ठ नेता उत्तम कुशवाहा, इमामगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राज कपूर सिंन्हा ने संयुक्त रूप से शील्ड देकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा ने कहा कि अरवल जिला के लिए यह गर्व का विषय है। खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। मगध विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने कहा कि बिहार निरंतर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां भी दी जा रही है ।खेल के स्तर पर बेहतर प्रतिभा प्रदर्शित करने वाले खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कर रहे हैं। इन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन होने से अरवल जिला एवं करपी प्रखंड का नाम रोशन हुआ है। इन्होंने अरवल बालक एवं बालिका टीम को शूज देकर सम्मानित करने की घोषणा की। गुरुकुल स्कूल के मेंटर शिक्षक रंजीत कुमार के द्वारा अरवल टीम के सभी खिलाड़ियों को जर्सी देकर सम्मानित किया गया। आयोजन का उद्देश्य युवाओं को रग्बी के प्रति प्रोत्साहित करना और नई प्रतिभाओं को सामने लाना है।इस अवसर पर पवन कुमार, निशांत अहमद, कार्तिक कुशवाहा, सुरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, सतनारायण सिंह, मिथलेश कुमार,  रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन अरवल के सचिव कृष्णा कुमार सह सचिव डब्लू उर्फ पिंटू , अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुरली मोहन , कोच गौतम कुमार, सुमंत कुमार, वरीय खिलाड़ी मुरली मोहन, अकाश कुमार, एमडी आदिल, हरि ओम कुमार, हरे राम कुमार , रौशन कुमार, मुस्कान कुमारी, कोमल कुमारी, दिव्यांशु भारती , संध्या कुमारी, उपस्थित  थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!