जनसुराज के 79 सदस्यी जिला कार्यवाहक कमेटी का हुआ गठन , नरेंद्र बने जिलाध्यक्ष


जहानाबाद: शहर के एक निजी रेस्टोरेंट में गुरुवार को जनसुराज के जिला संगठन प्रभारी द्वारा संगठन के कार्यवाहक कमेटी की घोषणा की गई। एक दौरान बताया गया कि 79 सदस्यी जिला कार्यवाहक कमेटी का गठन किया गया है। इसमें नरेंद्र यादव को जिलाध्यक्ष, राकेश कुमार को जनरल सेक्रेटरी, रेखा देवी को महिला जिलाध्यक्ष, मलाढी पंचायत के मुखिया धीरज कुमार को युवा जिलाध्यक्ष, महेश प्रसाद को अभियान समिति सदस्य, तिलेश्वर कौशिक को किसान प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष तथा राहुल कुमार को कार्यालय प्रभारी बनाया गया है। जिला प्रभारी नंदकिशोर यादव ने बताया कि पांच सदस्यी संरक्षक कमेटी के साथ-साथ संगठन के अन्य महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी भी लोगों को सौंपी गई है। इस तरह जनसुराज के विभिन्न कमेटियों का गठन कर दिया गया है। जिला प्रभारी ने कहा संगठन में सभी कर्तव्यनिष्ठ लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी एक दूसरे से सामंजस्य स्थापित कर पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे।
मौके पर मौजूद शिक्षाविद व पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ अभिराम सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम लोगों का उद्देश्य प्रशांत किशोर के विचारों को जन-जन तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर द्वारा पटना में सत्याग्रह आश्रम बनाया गया है। जहां युवा जाकर राजनीति के सत्याग्रह रूपी हथियार को समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि जहानाबाद जिले से भी बड़ी संख्या में युवा जाकर सत्याग्रह आश्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करें। इस दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को सम्मानित किया गया।