ग्रामीण प्रतिभा खोज 2024—25 पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन।


काको (जहानाबाद)
ग्रामीण प्रतिभा खोज के तहत मैट्रिक बोर्ड का परीक्षा देने वाले छात्रों को प्रखण्ड स्तरीय टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें आज 23 जनवरी 2025 को पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से डॉo अभिराम शर्मा, डॉo रोहित राज,काको थानाध्यक्ष श्री सुनील कुमार, डॉ मुकेश कुमार और पप्पू यादव ने सामूहिक दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम को विधिवत शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है की आने वाले मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर से बेहतर परिणाम आए विगत तीन वर्षों से इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में इसका फायदा भी बोर्ड के रिजल्ट में दिख रहा है। इस कार्यक्रम के संयोजक विष्णु शंकर ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में ढेर सारी प्रतिभा छुपी हुई है उस प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार का मंच तैयार कर रहे हैं ताकि आगे के समय में मैट्रिक बोर्ड में बिहार टॉप काको क्षेत्र का बच्चा ही करे । वहीं अगर रिजल्ट का बात करे तो प्रथम स्थान पर आयुष कुमार, द्वितीय स्थान पर अभय कुमार, तृतीय स्थान पर साक्षी कुमारी रही।
प्रथम स्थान आने वाले छात्र को एक रेंजर साइकिल, सर्टिफिकेट,मेडल और द्वितीय स्थान आने वाले छात्र को स्मार्ट वॉच, सर्टिफिकेट,मेडल और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र को दीवार घड़ी, सर्टिफिकेट,मेडल चौथे और पांचवें स्थान पर नोटबुक,सर्टिफिकेट,मेडल एवं सभी छात्रों को मेडल, पेन,सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है। सौरभ कुमार ने बताया की हमलोग प्रत्येक वर्ष इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन करते रहेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एबीवीपी के विभाग संयोजक गोपाल शर्मा जी, भाजयूमो जिला अध्यक्ष रवि शेखर जी,समाजसेवी संजीव कुशवाहा जी,नवीन शंकर जी,सरपंच विजय प्रसाद जी,नीतीश कुमार जी और क्रिकेट खिलाड़ी संतोष कुमार उपस्थित रहे। साथ ही में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नीतीश यादव,सत्यम,चुन्नू,रौशन,धर्मेंद्र,प्रकाश,मृत्युंजय,अजीत,अमरजीत,प्रियांशु,कुंदन,राहुल एवं समस्त युवा वर्ग शामिल रहे।