सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर आज लगाया गया रक्तदान शिविर


जहानाबाद
सचिव, परिवहन विभाग -सह- सदस्य सचिव, बिहार सड़क सुरक्षा परिषद, पटना, श्री संजय कुमार अग्रवाल तथा जिला पदाधिकारी, श्रीमती अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार *सड़क सुरक्षा माह, 2025* के तहत जिला में बहुततेरे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री राहुल कुमार ने बताया कि *सड़क सुरक्षा माह, 2025* के अवसर पर बहुसंख्यक लोगों ने जहानाबाद, सदर अस्पताल में अपने स्वेच्छा से रक्त दान किया गया। रक्तदान जीवन दान के समान है ।दुर्घटना में चोटिल हो जाने की स्थिति में रक्त की उपलब्धता के कारण जान बचाई जा सकती है। अतः सड़क सुरक्षा माह के दौरान यह अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया है तथापि आवश्यक है कि आमजन रक्तदान एक नियमित अंतराल पर स्वेच्छा से करें जिससे कि हमारे ब्लड बैंकों में पर्याप्त रक्त उपलब्ध रहे।
इसके अतिरिक्त
जिले के विभिन्न चौक -चौराहों यथा -अरवल मोड़, अम्बेडकर चौक, अस्पताल मोड़, काको मोड़ इत्यादि स्थानों पर परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से हेलमेट/सीटबेल्ट/बगैर नंबर प्लेट के वाहनो का मानकों के अनुरूप उपयोग का अभियान चलाकर जांच किया गया।