देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

हम सेकुलर के जिला सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री  जीतनराम मांझी ने कहा, जहानाबाद के बाद हम  पटना  में दिखाएंगे अपनी ताकत



*रामायण की चौपाई को उद्धृत कर कहा, विनय न माने जलधी जड़…भय बिनु होत न प्रीत*



जहानाबाद
         केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि झारखंड व दिल्ली में उनके साथ धोखा किया गया। लेकिन बिहार में अब वे अपनी ताकत दिखाएंगे। दरअसल वे हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के जिला सम्मेलन के उद्घाटन को लेकर अपने मंत्री पुत्र डा संतोष कुमार सुमन व अन्य वरीय नेताओं के साथ जहानाबाद गांधी मैदान पहुंचे थे। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा के द्वारा आयोजित सम्मेलन में श्री मांझी ने कहा कि झारखंड व दिल्ली में उनकी पार्टी के साथ टिकट बंटबारे में न्याय नहीं किया गया। दोनो राज्यों में पार्टिर्यों की औकात देखी गई। लेकिन अब उनकी बारी है। श्री मांझी ने कहा कि जब एनडीएम में दोबारा नीतीश कुमार की वापसी हुई तो उन्हें मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया गया। उन्होने कहा कि गरीब ईमानदार होते हैं। वे स्वार्थ में बिहारवासियों के साथ अन्याय नहीं कर सकते हैं। वैसे उन्होने अपनी अहमियत को परोक्ष रूप से बताते हुए कहा कि सिर्फ एक वोट के लिए अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गिर गई थी। उनके पास भी वैसी ही ताकत थी ,लेकिन वे एनडीए परिवार में पूरी ईमानदारी से हैं। परिवार में जैसे लोग अपने हक के लिए आवाज उठाते हैं, वैसे ही वे भी परिवार में रहकर अपनी बात रखते हैं। मौके पर रहे हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि उनकी पार्टी का जनाधार तेजी से मजबूत हो रहा है। दरअसल उनकी पार्टी पूरी ईमानदारी से सिर्फ व सिर्फ विकास पर फोकस करती है। उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव आते-आते उनकी पार्टी और मजबूती से उभरकर सामने आएगी क्योंकि समाज के सभी वर्गों का लगातार समर्थन बढ़ रहा है। सम्मेलन में पूर्व मंत्री व  हम पार्टी के  प्रदेश अध्यक्ष  टेकारी विधायक अनिल कुमार,  हम के प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ,जिला प्रभारी  शंकर माझी , हम सेकुलर के प्रदेश प्रवक्ता पिंटू रजक, हम नेता  पंपी शर्मा,  हम नेता   प्रभात भूषण  श्रीवास्तव. हम नेता एसके सुनिल,   सहित कई अन्य प्रमुख नेता शामिल थे। आज हम पार्टी  में  कांग्रेस नेता अशोक प्रियदर्शी ,नगर पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष कलामउदीन , जद यू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुकुल आनंद, जदयू नेता श्रीनिवास कुमार  शामिल हुए।

बिहार में वे अपनी ताकत दिखाएंगे। उन्होने कहा कि वे हर विधानसभा में भूईयां-मुसहर सम्मेलन कर रहे हैं क्योंकि उनकी जाति के लोगों का वोट अब तक झूठा सब्जबाग दिखाकर सबने ठगा है। उन्होने कहा कि बिहार में उनकी जाति की संख्या बीस प्रतिशत है।



उन्होने कहा कि समाज में कमजाेर लोगों को मजबूत करने का सबसे बड़ा हथियार शिक्षा है। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में आने के बाद महिलाओं की स्थिति पहले से ठीक हुई है लेकिन आज भी समाज में आज भी महिलाएं कमजोर स्थिति में हैं। इसिलिए उन्होने महिलाओ को सशक्त करने के लिए महिलाओं को पहली से स्नातकोत्तर तक की शिक्षा फ्री कर दी है। केन्द्रीय मंत्री श्री मांझी ने कहा कि वे चाहते हैं कि समाज में एक भी व्यक्ति भूमिहीन नहीं रहे। उन्होने कहा कि सरकार सभी को जमीन दे सकती है क्योंकि बिहार में 18 लाख एकड़ भूमि सरकार के पास है और भूमिहीनों की संख्या सिर्फ 13 से 14 लाख है। उन्होने कहा कि उन्हें सीटों की ताकत मिली तो बिहार में कोई भूमिहीन नहीं रहेगा।


केन्द्रीय मंत्री ने सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज उन्हें माई-बहिन योजना याद आ रहा है। पंद्रह वर्ष तक शासन किया तब उन्हें क्यों नहीं महिलाओं की याद आई थी। आज सिर्फ वोट के लिए तरह-तरह के वादों से लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होने कहा कि विकास से वास्ता तो सिर्फ पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार जानते हैं। इसलिए वे एनडीए का साथ नहीं छोड़ते। इस अवसर पर  पूर्व मंत्री  स्व रामाश्रय प्रसाद सिंह के   के पुण्य तिथि  के अवसर पर  उनके तस्वीर पर केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी  सहीत सभी लोगो ने   माल्यार्पण किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!