देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
चैनपुरा के दो युवा करेंगे साईकिल से कुम्भ यात्रा


जहानाबाद
आज दिन शनिवार 18 जनवरी को जहानाबाद सदर प्रखण्ड के चैनपुरा गाँव के दो युवा साहसी यात्री अमित कुमार एवं रोहित कश्यप कुम्भ स्नान हेतु साईकिल से प्रयागराज के लिए प्रस्थान किए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ तंदुरुस्ती के सन्देश के साथ वे दोनों यात्रा कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि शेखर, सरपंच शत्रुघ्न शर्मा, युवा स्वयंसेवक प्रशांत सौरभ, प्रेमाधार शर्मा, कमलेश तिवारी, प्रीतम, लव, नितिन, राहुल, विष्णुकांत सहित दर्जनों ग्रामीणों ने उन्हें शुभकामनायें के साथ विदा किया।