जिला समाहरणालय के समक्ष “किसान महाजुटान” कार्यक्रम कल, तैयारियां पुरी


मोदनगंज (जहानाबाद)
16 जनवरी
मोदनगंज प्रखंड अन्तर्गत चरूई, हबलीपुर, लक्षणबिगहा, उमराईबिगहा, मैनामठ व महमतपुर-अबदाल आदि गांवों की सैकडों एकङ कृषि योग्य उपजाऊ जमीन को भाजपा-जदयू की किसान विरोधी सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के नाम पर जबरन छिनने के खिलाफ अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले कल 17 जनवरी को जिला समाहरणालय के समक्ष “किसान महाजुटान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ! इसके साथ ही साथ किसानों-बटाईदारों के ज्वलंत सवालों को भी शामिल किया गया है !
घोसी विधायक काॅमरेड रामबली सिंह यादव ने कहा कि “किसान महाजुटान” कार्यक्रम मे किसानों व बटाईदारों के इन प्रमुख मांगों को उठाया जाएगा।
।
जमीन सर्वे एवं दाखिल खारिज में व्याप्त धांधली पर रोक लगाने, पैक्सों में व्याप्त अनियमितता और मनमानी तथा कमीशनखोरी पर रोक लगाने, किसानों का केसीसी ऋण, बकाया बिजली बिल माफ करने तथा 200 यूनिट बिजली फ्री करने, माधोपुर ब्रांच नहर का निर्माण कार्य पुरा करने तथा अंतिम छोर तक पानी पहूंचाने की गारंटी करने, घोसी प्रखंड में वंशीबिगहा, साहोबिगहा, लखावर, धौतालबिगहा, सैदपुर, नौसहरा, शेखपुरा तथा डहरपुर पईन का उङाही एवं पक्कीकरण कर जलजमाव से निजात दिलाने।
यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने, सभी किसानों-बटाईदारों के अनाज-सब्जियों आदि उपज को सरकारी खरीद की गारंटी करने, कृषि बाजार समितियों को पुनर्जीवित करने, कदवन जलाशय का निर्माण शीघ्र कराओ आदि प्रमुख मांगे शामिल है !