देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
आर्यभट्ट चेतना मंच ने मलमास मेला मे किया लगातार 30वें प्रसाद वितरण


मसौढी (पटना)
आर्यभट्ट चेतना मंच की ओर से प्रसाद वितरण किया जा रहा है बहुत अच्छा लगा और अब हर साल यह कार्य किया जाएगा मलमास मेला में दान से बड़ा कोई सेवा नहीं है दान से बड़ा कोई धर्म नहीं है दान से बड़ा कोई पूजा नहीं है दान ही पूजा है दान ही धर्म है इसलिए दान करना चाहिए आर्यभट्ट चेतन मंच लगातार यह कार्यक्रम करते रहता है और यह कार्यक्रम सभी को करने की जरूरत है सभी सनातन धर्म के जितने भी भक्त हैं इस तरह के कार्यक्रम में चढ़ बढ़कर के हिस्सा लेना चाहिए यह कार्यक्रम में भाग लेने वाले आर्यभट्ट चेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर सुनील कुमार गावस्कर पटना जिला महासचिव श्री संतोष अनमोल पुनपुन प्रखंड संयोजक श्री श्री अशोक यादव पुनपुन प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव धनरूआ प्रखंड सचिव चंद्रकला देवी एवं अन्य गण्यमान्यको उपस्थित हुए