देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

जिला प्रशासन ने कूड़ा चुनने वाले 6 बच्चे  को चिन्हित कर कराया स्कूल में नामांकन


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी, जहानाबाद के निदेशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा निरंतर ऐसे बच्चों की तलाश की जा रही है जो किसी भी कारणवश विद्यालय से बाहर है, उनका नामाकंन विद्यालय में करवाया जाए।सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, जहानाबाद एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, जहानाबाद द्वारा सूर्य मंदिर, श्याम नगर, जहानाबाद के आस-पास दिनांक-12.01.2025 को छः (6) बच्चों को कूड़ा चुनते बिनते दिखे जिनसे बातचीत की गयी तो उनके द्वारा बताया गया उनके माता-पिता मजदूरी का कार्य करते है। माता-पिता के घर से काम पर जाने के उपरांत उक्त बच्चे इधर-उधर भटकते रहते है, जो काम मिला वे कर लेते है। उक्त के संबंध में संज्ञान लेते हुऐ श्रीमती माला कुमारी, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा उनके माता-पिता से सम्पर्क स्थापित किया गया और विद्यालय में न जाने का कारण के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी। साथ हीं उन्हें निदेशित भी किया गया कि यदि वे अपने बच्चों को विद्यालय न भेज कर किसी भी प्रकार का कार्य करवाते है जिससे कि बच्चो का शिक्षण कार्य बाधित होता है उनपर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। चिन्हित सभी छः बच्चे जहानाबाद नगर परिषद रामगढ़ मोहल्ले में रहते है जिन्हें उनके नजदीकी विद्यालय प्राथमिक विद्यालय, निसादचक में नामांकन कराया गया है एवं उनके माता-पिता को भी विद्यालय निरंतर भेजने के लिए निदेशित किया गया। संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को भी ऐसे बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान देने हेतु निदेशित किया गया।  सहायक निदेशक द्वारा जहानाबाद के निवासियों से आग्रह किया गया है कि यदि उनके आस-पास में इस प्रकार के बच्चें है तो कृपया जिला बाल सरंक्षण इकाई,  एल०आई०सी० ऑफिस के समीप घोषी रोड, जहानाबाद को सूचित करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!