अच्छी क्रेडिबिलिटी वाले जीविका समूह के सदस्य उठा सकेंगे लखपति दीदी स्कीम का फायदा।


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय के निर्देशानुसार आज दिनांक 13.01.2025 को अग्रणी जिला कार्यालय में श्री रविन्द्र कुमार सिंहा,एलडीएम की अध्यक्षता में, क्रेडिट लिंकेज बढाने के लिए, पी.एन. बी एवं जीविका की बैठक का आयोजन किया गया। पी.एन.बी में जीविका के लगभग 3000 खातों का क्रेडिट लिंकेज किया गया है जिसकी ऋण राशि लगभग 86 करोड़ है।
इस बैठक में, मंडल कार्यालय गया के एसएचजी नोडल अधिकारी किशोर कुमार, छह मुख्य शाखाओं ,मोदनगंज, घोसी, नोआवां, सुखियावां, सोनवाँ, उत्तरसर्थु के प्रबंधक, कृषि अधिकारी मनीष, गौरव, सभी प्रखंडों के बीपीएम जिले की डीपीएम श्रीमती अनीता कुमारी, सूक्ष्म वित्त प्रबंधक श्री धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठीएवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
इस बैठक में जीविका के तहत लक्ष्य एवं उसकी प्राप्ति के ऊपर चर्चा की गई, तथा उसमें तेजी कैसे लाई जाए इस पर भी चर्चा हुई और परस्पर सहयोग से लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया । इस बैठक में जीविका के एन. पी. ए. हो गए खाते की रिकवरी में सहयोग की बात की गई।
इसके अलावा लखपति दीदी स्कीम के तहत मैच्योर एवं अच्छी साख वाली जीविका दीदियों को व्यक्तिगत रोजगार के लिए बैंक द्वारा अभियान चलाकर ऋण स्वीकृत करने पर चर्चा हुई।
इसके अलावा सभी प्रबंधकों एवं जीविका के अधिकारियों से सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत अधिक से अधिक लाभुकों का एनरोलमेंट सुनिश्चित करने के लिए भी आग्रह किया गया।