जहानाबाद के साहित्यकार रमेश शर्मा को मिला हिंदी रत्न


जहानाबाद
डॉ0 रमेश शर्मा स0 प्राध्यापक , हिंदी विभाग ,बी0 बी0 एम0 कॉलेज ,ओकरी सह जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन ,जहानाबाद के सक्रिय सदस्य -साहित्यकार को उनके साहित्यिक योगदान के लिए बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन ,पटना की ओर से विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर’ हिंदी रत्न’ अलंकरण से अलंकृत किया गया । डॉ0 शर्मा विभिन्न साहित्यिक -सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर समाज सेवा एवं लेखन कार्य के प्रति समर्पित हैं । सम्मानित होने पर जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ0 रामध्यान शर्मा सचिव ,प्रो0 उमाशंकर सिंह सुमन ने बधाई दी है ।प्रो0 सुमन ने कहा कि इस सम्मान से जिला का तथा सम्मेलन का मान बढ़ा है ।बधाई देने वालों में सम्मेलन के उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाठक ,डॉ0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह ,राजकिशोर शर्मा ,अनिल कुमार (डीएवी पब्लिक स्कूल )कमलेश शर्मा कुमारी मानसी,कृष्णमुरारी आदि प्रमुख हैं ।