देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

जहानाबाद जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन, लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश।


जहानाबाद

जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार आज दिनांक 09 जनवरी, 2025 को उप विकास आयुक्त श्री धनंजय कुमार के अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में पशु-चिकित्सा सेवा की डोर स्टेप डिलीवरी, हर पंचायत में (10+2) विद्यालय, प्रत्येक ग्राम पंचायत/नगर पंचायत में खेल कूद को बढ़ावा देने हेतु स्पोर्ट्स क्लब का गठन, प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान, मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना “अवशेष”, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना, जीविका समुह (शहरी क्षेत्र में), जल जीवन हरियाली, राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता, दाखिल ख़ारिज एवं परिमार्जन जैसे विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक संबंधित पदाधिकारियों के साथ सम्पन्न की गई।
       जल जीवन हरियाली अभियान के तहत लघु जल संसाधन विभाग द्वारा 5 एकड़ से बड़े 33 तालाब/ पोखरों का जीर्णोद्धार का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें 30 तालाब/पोखर का जीर्णोद्धार कार्य कर दिया गया शेष 03 के लिए दो दिनों के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश उप विकास आयुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता, लघु जल संसाधन विभाग को  दिया गया।लघु जल संसाधन विभाग को 335 तालाबों के जीर्णोद्धार का लक्ष्य दिया गया था, जिसमे 303 का जीर्णोद्धार कार्य कर दिया गया। इसी प्रकार नगर विकास विभाग को 5 एकड़ से छोटे तालाब / पोखर का जीर्णोद्धार कार्य हेतु जिला  ग्रामीण विकास विभाग को कुल 03 लक्ष्य दिया गया था, जिसमे 01 का जीर्णोद्धार कार्य कर लिया गया है, जिसमें एक मखदुमपुर नगर पंचायत एवं  जहानाबाद नगर परिषद का शेष है, जिसके लिए उप विकास आयुक्त द्वारा दोनों कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शीघ्र कार्य पूर्ण किया जाए।
इसके अलावा सार्वजनिक कुओं और चापकलों के किनारे सोखता के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गई।



       बैठक में सार्वजनिक कुओं  के किनारे सोख्ता का निर्माण  हेतु जिला पंचायती राज विभाग को 606, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को 97 तथा नगर विकास एवं आवास विभाग को 115 का लक्ष्य दिया गया था जिसमें जिला पंचायत राज विभाग एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा शत् प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 76 पूरा किया गया है, जिसके लिए उप विकास आयुक्त ने शेष 15 सार्वजनिक कुआं  के किनारे सोख्ता निर्माण करने का निर्देश दिया । वहीं सार्वजनिक चापाकल के किनारे सोख्ता का निर्माण हेतु ग्रामीण विकास विभाग को 2205 तथा नगर विकास एवं आवास विभाग को 174 का लक्ष्य दिया गया था जिसमें शत् प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
    
      उक्त बैठक में निदेशक, डीआरडीए श्री कनिष्क कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ० अनिता कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जहानाबाद, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, काको एवं घोषी, कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई.डी., जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, कनीय अभियंता, मनरेगा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!