देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

पी ०पी०पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का समापन


जहानाबाद
छात्रों को किया गया पुरस्कृत ।
स्थानीय प्रतिभा नगर अवस्थित प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल, एरोड्राम के खेल मैदान में चल रहे तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आज समापन हो गया । समापन के पश्चात खिलाड़ियों को उनके खेल में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर पी०पी० शैक्षणिक समूह के चेयरमैन डॉ० अभिराम सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया गया । विद्यालय में चल रहे इस खेल में एथलेटिक्स अंडर 17, अंडर 15,अंडर 14, टीमों ने 100 मीटर दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल ,शॉट पुट , बैडमिंटन , खो खो के साथ ही क्रिकेट का भी आयोजन किया गया था । जिसमें कुल तीन खेमे शामिल थे । आकाश हाउस ,पृथ्वी हाउस, एवं अग्नि हाउस । अग्नि हाउस के खिलाड़ियों ने अपने खेल से वे सभी प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान पर रहे जबकि पृथ्वी द्वितीय एवं अग्नि हाउस तृतीय स्थान पाने में कामयाब रहे । अंडर 17 खो खो में आकाश हाउस ने बाजी मारी जिसमें अनन्या चौरसिया, अनुपमा,स्वाति राज ने प्रमुख योगदान दिया । वहीं अंडर 17 छात्र कबड्डी में फाइनल में अग्नि हाउस ने पृथ्वी हाउस को हराया जबकि अंडर 17 गर्ल्स में आकाश हाउस ने त्रिशूल हाउस को हराया । इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों में खेलों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया । उक्त मौके पर नेशनल लेवल पर खेलने वाले सिमरन शिखा, आस्था कुमारी, पलक शर्मा, सुहानी कुमारी ,मुस्कान कुमारी, रिया कुमारी , अनन्या कुमारी, अलीशा कुमारी के साथ हीं क्लस्टर लेवल में इस विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले मोहित कुमार , अभिनीत रंजन , सुहानी कुमारी आदि को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । पुरस्कार वितरण के पश्चात छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ० अभिराम सिंह में कहा कि बताया कि खेलकूद का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह सामाजिक विकास में भी सहायक हैं। खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है, साथ ही टीम भावना और प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है। जिन्होंने जीत हासिल की है वे भी आगे और मेहनत करें ताकि आप जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का परचम लहराएं और जो हारे हैं वे और मेहनत कर अपना नाम स्थापित करें । हमारी शुभकामना आपके साथ है । इस मौके पर प्राचार्य के साथ हीं सभी शिक्षक मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!