जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन, मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी ने विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन एवं लक्ष्य निर्धारण का दिया संदेश



मखदुमपुर (जहानाबाद)
मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय माकपा ,जहानाबाद के प्रांगण में आज दिनांक 28/12/2024 को विद्यालय के पूर्व-वर्ती छात्र सम्मेलन 2024 का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अध्यक्ष प्राचार्य श्री अजित नारायण शर्मा ने बताया कि पूर्व-वर्ती छात्र सम्मेलन विद्यालय संचालन एवं उसके सफलता का मुख्य सूत्र है। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी जहानाबाद श्रीमती अलंकृता पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि श्री गौरव कुमार जिला पदाधिकारी अरवल रहे। प्राचार्य श्री अजित नारायण शर्मा ने सभी आगंतुको का स्वागत करते हुए विद्यालय से परिचय प्रस्तुत किया।मुख्य अतिथि श्री अलंकृता पाण्डेय ने बच्चो को बेहतर अध्ययन एवं लक्ष्य निर्धारण को तकनिकी आधार पर स्पष्ट किया। अभिनव, नैंसी, सन्नी, एवं कई अन्य विद्यार्थियों ने जिला पदाधिकारी महोदया से करियर से सम्बंधित कई प्रश्न पूछे जिनका उतर महोदया ने बहुत ही सटीक एवं सुलभ ढंग से दिया।
जिला पदाधिकारी अरवल ने भी बच्चो को अध्ययन के तात्कालिक पाठ्यक्रम को सर्वोपरि एवं सर्वोतम बताया तथा बच्चो को अपने विद्यालयी पाठ्यक्रम पर ही ध्यान केन्द्रित करने का मन्त्र दिया।
पूर्व-वर्ती छात्रों में लगभग सभी बैच के छात्र काफी लगाव,लगन एवं हर्ष के साथ भाग लिए। प्रथम बैच के विक्रम,अंकुर, बंटी, एवं प्रशांत ने छात्रों के तरफ से मुख्य आयोजक की भूमिका निभाई तथा विद्यालय के छात्रों के बेहतरी के लिए हर कदम के लिए तैयार थे।
करियर काउंसलिंग का भी आयोजन किया गया। कैरियर प्वाइंट के तरफ से एक स्मार्ट रूम प्रदान किया गया जहाँ पर कैरियर से सम्बंधित सभी जानकारी आन लाइन उपलब्ध होगी। इस मन्त्र से नवोदय के दो छात्रों को कैरियर पॉइंट की तरफ से पूर्णतः मुफ्त कोचिंग की व्यस्था रहेगी , ऐसी घोषणा की गई।
रोजगार हेतु एक फोरम का भी गठन किया गया है जहाँ पर नवोदय के छात्र अपना पंजीकरण करेंगे एवं रोजगार सम्बंधित लाभ उठा सकेंगे।
विविध रंगारंग एवं सांस्कृति कार्यक्रम के बीच घंटो कार्यक्रम चलता रहा, बच्चो ने उसका लाभ उठाया एवं अनुशासित और व्यस्थित ढंग से चलते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका प्राचार्य महोदय के साथ-साथ श्री हरिशंकर प्रसाद सिंह, श्रीमती अनुराधा सिंह, छात्रा अनन्या एवं कप्तान दीपांशु ने निभाया।