जहानाबाद के खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय कैडेट भारोत्तोलन प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन


जहानाबाद
जहानाबाद के खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर भारोत्तोलन के खिलाड़ियों ने नवादा में आयोजित राज्यस्तरीय कैडेट भारोत्तोलन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-11 और अंडर-13 बालक एवं बालिका वर्ग में विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इसके साथ ही, प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक जीतकर “ओवरऑल विजेता” का खिताब भी अपने नाम किया।
प्रतियोगिता का आयोजन और भागीदारी
यह प्रतियोगिता बिहार भारोत्तोलन संघ और नवादा जिला भारोत्तोलन संघ द्वारा 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक मौर्या गार्डन, नवादा में आयोजित की गई। इसका शुभारंभ नवादा की विधायिका विभा यादव ने किया। इस प्रतियोगिता में बिहार के 24 जिलों से आए कुल 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
खिलाड़ियों का प्रदर्शन और उपलब्धियां
खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर के कोच गिरिजेश कुमार ने बताया कि उनके खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया। नियमित प्रशिक्षण और जिला प्रशासन के सहयोग से यह सफलता संभव हो सकी।
विजेता खिलाड़ियों की सूची:
अंडर-11 बालक वर्ग:
35 किग्रा भार वर्ग: आयुष राज (गोल्ड मेडल)
40 किग्रा भार वर्ग: लक्ष्य कुमार (सिल्वर मेडल)
40 किग्रा से ऊपर भार वर्ग: प्रिंस कुमार (गोल्ड मेडल), आकाश राज (सिल्वर मेडल)
अंडर-11 बालिका वर्ग:
35 किग्रा भार वर्ग: साक्षी कुमारी (ब्रॉन्ज मेडल)
30 किग्रा भार वर्ग: साक्षी (गोल्ड मेडल)
अंडर-13 बालक वर्ग:
30 किग्रा भार वर्ग: सोनाक्षी कुमारी (सिल्वर मेडल)
35 किग्रा भार वर्ग: अपरीत कुमार (गोल्ड मेडल), दिवाकर शर्मा (सिल्वर मेडल)
45 किग्रा भार वर्ग: उज़ाफ़ खान (गोल्ड मेडल), देव कुमार (सिल्वर मेडल)
50 किग्रा भार वर्ग: विवेक (सिल्वर मेडल), प्रियांशु कुमार (ब्रॉन्ज मेडल)
55 किग्रा भार वर्ग: मोहम्मद असद (गोल्ड मेडल), अनुराग (सिल्वर मेडल), आनंद कुमार (सिल्वर मेडल)
अंडर-13 बालिका वर्ग:
45 किग्रा भार वर्ग: प्रतिज्ञा (गोल्ड मेडल), कोमल (सिल्वर मेडल)
कोच और जिला प्रशासन की भूमिका
खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर के कोच गिरिजेश कुमार ने खिलाड़ियों के मेहनत और नियमित प्रशिक्षण की सराहना की। जिला खेल पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि खिलाड़ियों की सफलता से जिला में भारोत्तोलन खेल को नई पहचान मिली है। टीम मैनेजर अंशु कुमार और गोपाल खत्री तथा कोच गिरिजेश कुमार ने खिलाड़ियों को इस सफलता के लिए बधाई दी। जहानाबाद के इन खिलाड़ियों ने न केवल जिले का नाम रोशन किया है, बल्कि अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया है। यह सफलता उनके समर्पण और मेहनत का प्रमाण है।