उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलाठी में हुआ वृक्षारोपण


मखदुमपुर (जहानाबाद)
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जहानाबाद की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा 186 वें साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन मखदुमपुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलाठी के प्रांगण में किया गयाl पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के सस्वर उच्चारण एवं पौधों का पूजन कर किया गया। इस पावन अवसर पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रकृति से प्रेम करना है तो पौधा से प्रेम करें। क्योंकि जो जितना प्रकृति के करीब होगा वह उतना ही स्वस्थ होगा।पौधा लगाकर ही प्रकृति की रक्षा की जा सकती है।
प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य बनता है कि कम से कम प्रत्येक वर्ष 05 पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें और पर्यावरण को संतुलित बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। हमारे वेदों ने भी वृक्षों का गुणगान किया है। एक वृक्ष,दस पुत्र समान।वर्तमान समय में पौधरोपण से बड़ी कोई समाज सेवा नहीं है।हम सभी का यह उत्तरदायित्व है कि हम आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण का निर्माण कर सकें।
इस अवसर पर कौशल कुमार,श्यामनारायण कुमार,विनोद कुमार,विजय कुमार , धर्मेंद्र कुमार,गोपीकृष्ण सहित विद्यालय के शिक्षकगण चंदन कुमार, सुजीत कुमार, मृतुंजय कुमार, जावेद अशरफ, मशकुर आलम, इम्तियाज आलम, शबाना प्रवीण, रुकसार फातमा, अब्दुल अहिया अंसारी एवं सभी छात्र उपस्थित थें l