बड़े एमओयू साइनिंग के साथ बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का हुआ सफल समापन



विभिन्न क्षेत्रों के 423 कंपनियों के साथ कुल 1 लाख 80 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।*
पटना
पहले दिन के शानदार आयोजन के बाद बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के दूसरे दिन की शुरुआत भी काफी उत्साहजनक रूप से हुआ। माननीय उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके साथ, माननीय उद्योग-सह-पर्यटन मंत्री श्री नीतीश मिश्रा, माननीय ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्री अमृत लाल मीणा, मुख्य सचिव, बिहार, श्री दीपक कुमार, सचिव, मुख्यमंत्री, श्री प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त, श्रीमती बन्दना प्रेयषी, सचिव, उद्योग विभाग, सम्बंधित विभागों के वरीय अधिकारी, एवं उद्योग जगत के गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंच पर गणमान्य अतिथियों का स्वागत और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। गणमान्य अतिथियों द्वारा कॉफी टेबल बुक- “बिहार: ए जर्नी ऑफ इंडस्ट्रियल ट्रांसफॉर्मेशन” का विमोचन भी किया गया, जिसमें सरकार की विभिन्न पहलों, नीतियों और नीतिगत सुधारों की विस्तृत जानकारी दी गई है। इसमें क्षेत्र-विशिष्ट पहलों और नीतियों का भी उल्लेख है, जो उद्योगों को बिहार में निवेश संबंधी निर्णय लेने में सहायक सिद्ध होंगे।
दूसरे दिन के कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के कुल 423 कंपनियों के साथ कुल 1,80898.9511 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जिसमें प्रमुख रूप से सन पेट्रोकेमिकल्स,भारत पेट्रोलियम, बेवरेजेज, श्री सीमेंट, एवं हल्दीराम स्नैक्स शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान माननीय ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के माध्यम से अपने सन्देश के जरिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विकास के मामले में नित नई ऊंचाईयों को छू रहा है।
उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “बिहार का एक समृद्ध आर्थिक इतिहास रहा है और आज हम इसे और मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर है।
श्री अलोक रंजन घोष, निदेशक, उद्योग विभाग, ने धन्यवाद ज्ञापन में माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय उद्योग मंत्री श्री नीतीश मिश्रा के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल हुए निवेशकों, उद्यमियों, मीडिया, एवं अन्य सभी भागीदारों को उनके सहयोग के