मखदुमपुर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजनमखदुमपुर


(जहानाबाद) बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका द्वारा जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का आयोजन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत किया गया था।
मेले का मुख्य उद्देश्य जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाना था। मेले में नॉन मैट्रिक से लेकर ग्रेजुएशन/आई टी आई तक की शैक्षिणिक योग्यता वाले युवाओं ने हिस्सा लिया।
कुल 12 कंपनियों ने अलग-अलग पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए अपने अपने स्टाल लगाए। इसके अलावा 2 प्रशिक्षण सहयोगी कंपनियों ने भी हिस्सा लिया, जो युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षित कर प्लेसमेंट करवाती हैं।
मेले में कुल 1027 युवाओं का निबंधन किया गया, जिनमें से 351 युवाओं का चयन सीधी भर्ती के अगले चरण के लिए किया गया। 57 युवक-युवतियों का चयन अन्य-अन्य पी. आई. ए. द्वारा प्रशिक्षण के लिए किया गया, और आरएसटी द्वारा 78 युवाओं को स्वरोजगार के प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया।