अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ने गृह मंत्री अमित शाह का फूंका पुतला


जहानाबाद।
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ने अरवल मोड़ पर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। पुतला दहन में शामिल विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने गृह मंत्री अमित शाह पर डॉ भीम राव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और संघ के लोग भारत के संविधान के बजाय मनुस्मृति लागू करना चाहते थे। बाबा साहेब डॉ आंबेडकर ने ये नहीं होने दिया, इसलिए उनके प्रति इतनी घृणा है।
पुतला दहन की अध्यक्षता अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल पासवान ने की। पुतला दहन में जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर, परमहंस राय, धर्मपाल यादव, बैकुण्ठ यादव, वीरेन्द्र राउत, फतो खॉ, डॉ अजय यादव, गोपाल पासवान, पिन्टू उर्फ छोटू यादव, उमेश यादवेन्दू, बिहारी यादव, विनोद यादव, पप्पु मल्लिक, पवन चन्द्रवंशी, तामिल अख्तर, संजीव कुमार, अवधेश यादव, संतोष रंजन, राजप्रेम यादव, सतीश यादव, शकील अंसारी, वकील यादव, मनोज, नित्या, अरमान मल्लिक सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।