टाटा कंसलटेंसी सर्विस द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत–


जहानाबाद
—————– मध्य विद्यालय मांदिल(जहानाबाद) के वर्ग 6 से 8 तक के सैकड़ो छात्र/छात्राओं को लिखित परीक्षा के आधार पर प्रथम स्थान पूजा कुमारी ,द्वितीय स्थान गौतम कुमार,
एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली आराध्या कुमारी को टाटा कंसलटेंसी सर्विस के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया, साथ ही श्रेष्ठ वर्ग शिक्षक अरुण कुमार सिंह एवं निशा कुमारी को भी प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ,तथा विद्यालय के कुशल संचालन एवं सफल व्यवस्थापन के लिए संबंधित प्रधानाध्यापक डॉ अरविंद चौधरी को भी प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।उक्त मौके पर टाटा कंसलटेंसी सर्विस के प्रतिनिधि एवं प्रधानाध्यापक डॉ अरविंद चौधरी, शिक्षक अरुण कुमार सिंह, शीला कुमारी ,निशा कुमारी, राकेश रंजन कुमार, सरिता कुमारी, अखिलेश प्रसाद सिंह ,सतीश सुंदरपुरी, कुमारी चित्रांगदा, कुमार नवनीत, गंगा पासवान समेत समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित थे, और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से कामना करते हुए खूब लगन और मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया।