खेल मैदान हेतु शीघ्र करे स्थल का चुनाव, मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक में जिला अधिकारी ने दिए समयबद्ध काम पूरा करने का निर्देश।


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में महात्मा गांधी नरेगा की मासिक समीक्षात्मक बैठक की गई जिसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता एवं सभी पंचायत तकनीकी सहायक सम्मिलित हुए।
खेल मैदान निर्माण में कुल 88 ग्राम पंचायत के विरुद्ध 67 में चिन्हित किया गया है, जो ग्रामीण विकास विभाग के निदेशानुसार सभी कार्यस्थल पर एक ही दिन कार्य शुभारंभ किया जाएगा । इसके लिए जिला स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसमें सभी माननीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।खेल मैदान निर्माण की गुणवत्तापूर्ण तैयारी हेतु सभी को निर्देश दिया गया।
खेल मैदान के कम स्थल चिन्हित करने हेतु कार्यक्रम पदाधिकारी काको , एवं रतनी फरीदपुर को चेतावनी दी गई कि यथाशीघ्र स्थल चयन करें । जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सहायक अभियंता को दोनों प्रखण्ड में भ्रमण कर सूक्ष्म रूप से स्थल अवलोकन हेतु निदेश दिया गया।
सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत बकरी शेड की प्रगति असंतोषजनक रहने हेतु सभी संबंधितों को दिसम्बर 2024 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया।
कनीय अभियंता घोषी के कार्यकलाप पर जिला पदाधिकारी द्वारा काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए भविष्य में कोई गलती नहीं करने की चेतावनी दी गई तथा स्पष्टीकरण की मांग की गई। इसके अलावा पौधारोपण सत्यापन, आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम, ससमय मजदूरी भुगतान, मानव दिवस सृजन के संबंध में समीक्षा उपरांत प्रगति करने की निर्देश दिया गया। बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता एवं पंचायत तकनीकी सहायक उपस्थित थे।