सहायक शाखा डाकपाल सत्य नारायण का सेवानिवृत होने पर लोगो ने किया भावभीनी विदाई


जहानाबाद
जहानाबाद आर एस पोस्ट ऑफिस अंतर्गत पंडुई शाखा डाकघर के सहायक शाखा डाकपाल सत्यनारायण जी सेवानिवृत हो गए। इसके उपलक्ष्य में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कार्यालय परिसर में किया गया। समारोह में आगत अतिथियों का स्वागत जहानाबाद आर एस उप डाकपाल श्री ब्रजकिशोर जी एवम् सहायक पोस्टमास्टर मुन्ना जी के द्वारा किया गया, उप डाकपाल के द्वारा बताया गया कि डाकघर अब पूर्ण रूप से डिजिटल हो गया है एवम् डाकघर के सारे कामकाज वैकल्पिक रूप से पेपरलेस भी आने वाले समय में होने वाला है। एवम् आज कार्यक्रम में सेवानिवृत होने वाले श्री सत्यनारायण जी के कार्यों की भी सराहना की गई वे विभाग में लगभग 37 वर्षों तक अपनी सेवा दीं एवम् उन्हें उप डाकपाल द्वारा गीता पुस्तक उपहार स्वरूप भेंट किया गया। एवम् जहानाबाद उपडाकघर के समस्त शाखा डाकघरों के स्टाफ के सहयोग से उपहार स्वरूप एक थैला दिया गया। समारोह में प्रधान डाकघर के डाकपाल अर्जुन जी, विपिन जी, राजीव जी के द्वारा भी इनके कार्यकाल की सराहना की गई एवम् इनके आगे का जीवन भी स्वस्थ्य, सुखद एवं अच्छे से गुजरे यही ईश्वर से प्रार्थना की गई कार्यक्रम का संचालन अक्षय जी ने किया एवम् इस अवसर पर बबलू जी, राकेश जी, प्रीतम जी, अवनीश जी, गोपाल जी, अमृत जी, राजीव रंजन जी , कंचन जी एवम् समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
