12 वी बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल का विजेता बना सारण , उपविजेता बेगुसराय


पटना एवं सीवान को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान की ट्रॉफी
जहानाबाद
12 वी बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल का फाइनल मैच रविवार को सारण और बेगुसराय के बीच हुआ। जिसमें सारण ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पूरे बेगुसराय को 17 – 09 गोल के बड़े अंतर से पराजित कर चैंपियन विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया । पूरे प्रतियोगिता में अजेय रहकर सारण ने पहली बार महिला हैंडबॉल के इस राज्य प्रतियोगिता में चैंपियन ट्रॉफी पर अपना नाम लिखा। बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वाधान में मधेपुरा जिला हैंडबॉल संघ द्वारा कामेश्वर मध्य विद्यालय घैलाढ, मधेपुरा के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में लगातार उम्दा प्रदर्शन करने वाली सारण की राष्ट्रीय खिलाड़ी निधि कुमारी को बेस्ट गोलकीपर का अवॉर्ड जबकि सारण से दूसरी राष्ट्रीय खिलाड़ी रागिनी कुमारी को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब मिला । टूर्नामेंट का उपविजेता ट्रॉफी बेगुसराय जबकि तृतीय स्थान की ट्रॉफी संयुक्त रूप से पटना एवं सीवान को मिला। प्रतियोगिता के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला पार्षद वी के आर्यन , आरपीएम डिग्री कॉलेज मधेपुरा के प्राचार्य सह आयोजन अध्यक्ष नरेंद्र चंद्र नवीन , बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा बीडीसी सुमन कुमार, बालेश्वर उच्च विद्यालय के प्रधान सुभाष चंद्र , जिला हैंडबॉल संघ जहानाबाद के सचिव आलोक कुमार सहित ने विजेता , उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटा।रोमांचक मैच नेशनल रेफरी चंदन कुमार के साथ रेफरी बबलू कुमार , संजीव कुमार , मोहम्मद इमरान अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य सफलतापूर्वक करा रहे है। प्रतियोगिता का संचालन मधेपुरा जिला हैंडबॉल सचिव दीपक कुमार ने किया ।
मैच के फाइनल में पहुंचने के लिए सारण और बेगुसराय के लिए 11 अंक शुभ रहा । पहले सेमीफाइनल में बेगुसराय ने सीवान को 11 – 08 जबकि दूसरे सेमीफाइल में सारण ने पटना को 11 – 09 गोल के अंतर से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी। प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन के साथ विजेताओं को बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन विधानपार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय , अध्यक्ष पंकज कुमार , कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद सहित तमाम पदाधिकारियों ने बधाई दी।