मंत्री ने डीएम के साथ प्रस्तावित कुर्मा संस्कृति यूनिवर्सिटी परिसर का लिया जायजा


जहानाबाद
आरईओ विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि उनकी सरकार निजी क्षेत्र में निवेश करने वाली संस्थाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव सहयोग देने के लिए संकल्पित है। उन्होने कहा कि उनकी सरकार बिहार में सुरक्षा का एक आदर्श माहौल बनाने में सफल रही है। इसके अलावा भी सरकार स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वाली संस्थानों को सरकार जो भी जरूरी व संभव है, सबकुछ उपलब्ध कराएगी। दरअसल वे जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय के साथ बुधवार को सदर प्रखंड के कोरमा गांव स्थित कुरमा संस्कृति प्रस्तावित यूनिवर्सिटी व मेडिकल कॉलेज परिसर का जमीनी जायजा लेने पहुंचे थे। श्री चौधरी ने कहा कि सुदूरवर्ती इलाके में उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना एक शानदार पहल है। इससे जहानाबाद जैसे जिले की सकारात्मक छवि को उभारने में मदद मिलेगी। इसके पहले उन्हें कुरमा संस्कृति एजुकेशनल परिसर में पहुंचने पर संस्था के चेयरमैन शंकर कुमार ने स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया। मंत्री ने पूरे परिसर का घूमकर जायजा लिया। उन्होने कहा कि इससे जिले में रोजगार के बड़े अवसर सृजित हो सकेंगे और जिले में उच्च स्तरीय शिक्षा का एक बेहतर माहौल बनाने में भी सहुलियत होगी। मंत्री ने संस्था के चेयरमैन शंकर कुमार की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ज्यादातर लोग आम तौर पर अपनी पूंजी को महानगरों में इनवेस्ट करना चाहते हैं। लेकिन शंकर कुमार ने अपने गांव में सैकड़ो करोड़ की लागत से शानदार शैक्षणिक परिसर बनाने की पहल की है, यह बेजोड़ है।