ठाकुरबाड़ी में आस्था के महासंगम पर दिखेगी बनारस गंगा आरती की झलक


जहानाबाद । स्थानीय ठाकुरबारी दरधा-यमुना संगम घाट पर 6 दिसंबर को संध्या छः बजे वाराणसी गंगा महाआरती की झलक दिखेगी ! आरती समिति के संयोजक बुलेट बाबा ने बताया की वाराणसी गंगा महाआरती का आयोजन स्थानीय गौरक्षणी देवी मंदिर दरधा यमुना-संगम घाट पर शुक्रवार 6 दिसंबर को संध्या 6 बजे से शुरू किया जाएगा साथ ही उन्होंने मीडिया को आगे बताया कि कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है और सोशल मीडिया और डिजिटल माध्यम के द्वारा लोगों से महाआरती कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है आयोजन मे विशेष आकर्षण का केंद्र बनारस घाट के तर्ज पर प्रसिद्ध और अनुभवी आचार्य द्वारा संध्या महाआरती होगा ! शंख ध्वनि और मंत्रोच्चारण के बीच मां यमुना-गंगा की आरती की जाएगी ! बुलेट बाबा ने बताया कि पिछले वर्ष भी महाआरती का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी तादाद में श्रद्धालुगण लोगों की भीड़ संगम घाट पर उमड़ी थी , बाबा ने बताया कि मां गंगा की आराधना से सुखद अलौकिक सुख का आनंद प्राप्त होता है ! उक्त बातें आरती आयोजन समिति के बैठक में कहीं गई ,बैठक में मौजूद आयोजन समिति के संयोजक सहित कई लोग उपस्थित थे !