बिजली चोरी को लेकर पांच लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा 112201 का लगाया गया जुर्माना


कुर्था (अरवल ) साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी निर्देश पर विद्युत विभाग के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी अभियान चलाया जिसके बाद पांच विद्युत उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी की प्राथमिक की दर्ज करते हुए 11201 का जुर्माना लगाया है इस बाबत विद्युत कनीय अभियंता सूरज कुमार ने बताया कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के निर्देश पर चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत कुर्था प्रखंड के अलावलपुर गांव निवासी भगवान सिंह पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करते हुए 3869 का जुर्माना लगाया गया, अलावलपुर का निवासी चंदन कुमार पर 14164, अलावलपुर गांव निवासी रामेंद्र कुमार पर 22554, अलाबलपुर गांव निवासी कश्मीर कुमार पर 6874, अलावलपुर गांव निवासी सुमन देवी पर 29940 का जुर्माना लगाया गया छापेमारी अभियान में विद्युत कनीय अभियंता के अलावा कनीय पुरुष सारणी राधा मोहन गुप्ता समेत कई मानब बल शामिल थे।