जदयू जिलाध्यक्ष ने किया कई प्रकोष्ठों का समीक्षा बैठक


जदयू जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ और अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के समीक्षा बैठक किया। श्री कुशवाहा ने बैठक में अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शकील अहमद एवं अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष धनंजय दास को कहा कि जल्द पंचायत स्तर पर बैठक कर कमिटी के गठन कर प्रदेश मुख्यालय और जिला मुख्यालय तक सूची उपलब्ध करायें। श्री कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू जमात एवं विकास की बात करता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के माध्यम से 5 लाख रुपए तक का ऋण 5% वार्षिक ब्याज दर रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराता है। वहीं अल्पसंख्यक छात्रावास में रह रहे छात्रों के लिए एक हजार रुपया वजीफा के साथ साथ 15 किलो अनाज के साथ कई तरह की जनउपयोगी योजना बिहार एवं भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। वहीं अनुसूचित जाति के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा अनुसूचित जाति के लिए चलाए जा रहे योजनाओं को जन जन तक प्रचारित करने की आवश्यकता है ।इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को गांव गांव जाने की जरूरत है।
जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ,जहानाबाद ह में 8 दिसम्बर को होने वाले जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हरेक कार्यकर्ता को आज से ही गाँव की ओर जाना होगा।
इस बैठक में वरिष्ठ नेता इबरार अहमद, अरमान अहमद गुड्डू, विधानसभा प्रभारी बंटी चंद्रवंशी, नरेंद्र किशोर शर्मा, जितेश चंद्रवंशी, योगेश दास,राजू पटेल,मुरारी यादव, सहवाज अहमद,मिथलेश दास, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।