मतगणना केंद्र के बाहर हुई पुलिसिया कार्रवाई का लोगों ने किया निंदा


दोषी निर्दोष सबों पर पुलिस ने चटकायी लाठी
कुर्था (अरवल) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कुर्था उच्च विद्यालय में प्राथमिक कृषि सहयोग साख समिति पैक्स चुनाव को लेकर हो रहे मतगणना के दौरान बारा पंचायत के चुनाव परिणाम आने के बाद जीत हार के कम अंतर रहा जिसके बाद प्रत्याशियों द्वारा रिकॉर्डिंग करने की मांग की जा रही थी जिसके बाद प्रत्याशियों के समर्थकों ने रिकॉर्डिंग का विरोध किया। बस क्या था रिकॉर्डिंग के विरोध में मतगणना केंद्र के बाहर लोग स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे इसके बाद जिले के आला अधिकारी समेत पुलिसकर्मी द्वारा मतगणना केंद्र के बाहर खड़े लोगों पर जमकर लाठियां चटकाई चाहे वह दोषी हो या निर्दोष सबों के साथ पुलिस ने एक ही तरह का व्यवहार किया जिससे आम जनमानस में इस तरह के हुए पुलिसिया कार्रवाई की लोगों ने निंदा की है उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के बाहर बीती रात पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई काफी निंदनीय है उसमें कई ऐसे लोगों के साथ पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक पेश आया जिसे उक्त मामले में दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं था बावजूद उसे घसीट कर मतगणना केंद्र के अंदर पीटते हुए लाया गया जो कहीं ना कहीं पुलिस की तानाशाही रवैया को दर्शाता है।