देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी  में प्रो.अकील अहमद अवार्ड से  राज किशोर शर्मा तथा शायर जफीरउदीन जया अवार्ड से सम्मानित किये गये मानसी सिंह

जहानाबाद
     
जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठीका आयोजन  को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में  किया गया । दिन  के 11 बजे जहानाबाद जिले के प्रमुख सामाजिक संस्थान नागरिक विकास मंच के तत्वावधान में आयोजित जहानाबाद महोत्सव अन्तर्गत जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी में शहर के दो दिवंगत महत्वपूर्ण व्यक्ति प्रो.अकील अहमद एवं शायर जफीरुद्दीन जया साहब को पूरी शिद्दत से याद किया गया।इरकी निवासी प्रो.अकील साहब को हरदिल अजीज,मोहब्बत से भरे एक बेहतरीन इंसान के रूप में याद किया गया।सभी वक्ताओं ने प्रो.अकील अहमद को अमन,प्रेम,भाईचारा,आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए जीवनपर्यंत एक प्रयत्नशील बेमिसाल व्यक्तित्त्व के बतौर याद किया।
                   वहीं शायर जफीरुद्दीन जया साहब को एक बेहतरीन शायर,नेकदिल इंसान और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पूरी संवेदना के साथ याद किया।
              *इस मौके पर नागरिक विकास मंच द्वारा सामाजिक आंदोलन के क्षेत्र में राजकिशोर प्रसाद, सचिव रेडक्रॉस सोसायटी,जहानाबाद को प्रो.अकील अहमद अवार्ड 2024 से नवाजा गया।*   

        *वही कला,साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए शब्दाक्षर, शब्दवीणा तथा  ,आर्यभट्ट चेतना मंच से जुड़ी शोधर्थी छात्रा मानसी सिंह को शायर जफीरुद्दीन जया 2024 अवार्ड प्रदान किया गया।*
           *सम्मान  सेना अवकाशप्राप्त कर्नल चिकित्सक डा   नसीम अहमद,  सेना से अवकाशप्राप्त मेजर  नाजनीन शकील, अंजुमन तरक्की -ए – उर्दू के पूर्व अध्यक्ष तारिक फतह, इबरार अहमद , वाइस चेयरमैन, रेडक्रॉस  नागरिक विकास मंच के  अध्यक्ष डा एस के सुनील, अंजुमन तरक्की –ए– उर्दु के जिला सचिव डा प्रो.गुलाम असदक तथा मंच के सचिव  संतोष श्रीवास्तव के कर -कमलो प्रदान किया है । इन्हें स्मृति चिन्ह ,अंग- वस्त्र, प्रशस्ति -पत्र  तथा डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया ।*

           इस अवसर पर इनके अलावे शिक्षाविद शकील अहमद,  रामजीवन  पासवान अनुसूचित जाति -जन जाति कर्मचारी संघ के जिला सचिव , समाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रियदर्शी , जिले के प्रमुख गजलकार सागर आनंद, अजय कुमार विश्वकर्मा ,  राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष राणा विरेन्द्र सिंह ,हास्य कवि महेश मधुकर, शब्दाक्षर के जिलाध्यक्ष सावित्री सुमन, कवित्रिय ममताज प्रिया , दंत चिकित्सक एंव कवियत्री डाॅ एकता, प्रो .गुलाम असदक, मगही विकास मंच के सचिव  अरविंद कुमार आंजाश, अजहर हुसैन ,कांग्रेस नेता कामराज हुसैन , युवा शायर निशांत ,आदि ने अपनी बातें रखी।कविता के माध्यम से भी श्रद्धांजलि दी गयी।
           अध्यक्षीय भाषण मंच अध्यक्ष डाॅ एस.के.सुनील एवं कार्यक्रम का संयोजन व संचालन मंच के सचिव, संतोष श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम के अंत में एक मिनट का मौन रखकर दोनों दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!