देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

काको में 6 और मखदूमपुर में 10 बाल वैज्ञानिकों का हुआ चयन

जहानाबाद, 23 नवंबर: साइंस फ़ॉर सोसायटी के तत्वावधान में बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत काको और मखदूमपुर प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय परियोजना प्रस्तुतिकरण का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। काको में 46 और मखदूमपुर में 70 विज्ञान परियोजनाएँ प्रस्तुत की गईं, जिनमें से काको से 6 और मखदूमपुर से 10 परियोजनाओं का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।  उद्घाटन समारोह में कायनात इंटरनेशनल के निदेशक शकील अहमद काकवी,  पूर्व प्राचार्य और शिक्षक संघ के नेता मिथिलेश शर्मा  साइंस फ़ॉर सोसायटी के जिला सह समन्वयक पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।काको प्रखंड का आयोजन शैक्षणिक समन्वयक उदय शंकर मिश्र के निर्देशन में संपन्न हुआ। निर्णायक मंडल में अंजनी कुमार उपाध्याय, शशि कुमार, सिम्मी कुमारी, वेंकटेश कुमार, और अरुण कुमार ने परियोजनाओं का मूल्यांकन किया। मखदूमपुर प्रखंड में साइंस फॉर सोसायटी के जिला समन्वयक श्रीकांत शर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। निर्णायक मंडल में राजीव रंजन, कमलनयन, और सुबोध कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  इस संबंध में जिला संयोजक ललित शंकर ने बताया कि प्रस्तुत की गई परियोजनाओं ने न केवल छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को उजागर किया, बल्कि उनके शोध कौशल और पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान पर भी प्रकाश डाला। चयनित बाल वैज्ञानिक जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपनी परियोजनाओं को प्रस्तुत करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!