सर्किट हाउस में राजद की प्रेस कांफ्रेंस, जाति जनगणना और नीतीश सरकार पर तीखे आरोप


जहानाबाद
जहानाबाद सर्किट हाउस में आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता शशि रंजन और जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। इस मौके पर पार्टी की मजबूती, चुनावी रणनीतियों, और हाल के राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शशि रंजन ने पार्टी की हार-जीत पर पत्रकारों से बातचीत की और राजद की आगामी योजनाओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर काम कर रहे हैं और जनता के मुद्दों को सशक्त तरीके से उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शशि रंजन ने इस जनगणना को एक धोखाधड़ी बताया जो राज्य के संसाधनों का गलत इस्तेमाल है।
इसके साथ ही, शशि रंजन ने जदयू नेता ललन सिंह के विवादित बयानों पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी।
महेश ठाकुर ने भी इस अवसर पर पार्टी की मजबूती और आगामी चुनावों में रणनीति पर चर्चा की।