फुटबॉल अकादमी का वार्षिक परीक्षा संपन्न


जहानाबाद
खिलाड़ियों को नई दिशा देने के ख्याल से मगध फुटबॉल अकादमी जहानाबाद द्वारा लिखित एवं शारीरिक वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई । परीक्षा में पिछले 1 वर्ष से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे गर्ल्स एवं बॉयज प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने भाग लिया । परीक्षा में 30 प्रश्न पूछे गए थे । जिसमें फुटबॉल खेल से संबंधित सभी बुनियादी प्रश्न थे । परीक्षा से पहले गांधी स्मारक प्लस टू भी टी स्कूल जहानाबाद परिसर में महात्मा गांधी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उनके खेल के प्रति श्रद्धा को याद किया गया । साथ ही कहा कि गांधी जी का मानना था कि स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम के साथ खेलकूद जरूरी है । अकादमी के चेयरपर्सन राजीव कुमार रंजन ने बताया कि वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण प्रशिक्षु खिलाड़ियों को भारत सरकार एवं बिहार फुटबॉल संघ द्वारा निबंधीत मगध फुटबॉल अकादमी द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा । जो उन्हें भविष्य में काम आएगा । इस मौके पर अकादमी के पदाधिकारी मो तारीक , राम ईश्वर सिंह , कोच राजेश कुमार उपस्थित थे ।