बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित हुए रमेश ‘कँवल’


अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच खगड़िया ने रामबली प्रसाद परवाना की स्मृति में आयोजित मंच के तृतीय महाधिवेशन में पटना से आए देश के चर्चित शायर रमेश ‘कँवल’ को बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित किया | विख्यात पर्यावरणविद डॉ. मेहता नगेन्द्र सिंह, पत्रकार एवं ग़ज़लकार पारसकुंज और संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शिव कुमार ‘सुमन’ ने अध्यक्षा साधना भगत,कालजयी घनश्याम,दिल्ली,शिखर संरक्षक अवधेश्वर प्रसाद सिंह एवं अनेकानेक साहित्य मनीषियों की करतल हर्ष ध्वनि के बीच उन्हें अंगवस्त्रम ,स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र और प्रशस्ति प्रतीक (मेडल) देकर सम्मानित किया |
देश के विभिन्न राज्यों से आए लगभग सवा सौ साहित्यकारों की उपस्थिति में डॉ. विवेकानंद ने अधिवेशन का उद्घाटन किया | संस्था की अध्यक्षा साधना भगत ने सभी साहित्यकारों का स्वागत करते हुए अधिवेशन के तीन सत्रों में आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और विभिन्न सम्मानों यथा बिहार गौरव सम्मान,कोशी साहित्य शीर्ष स्वर्ण सम्मान ,रजत सम्मान ,खगड़िया गौरव सम्मान इत्यादि की चर्चा की |
इस अवसर पर रमेश ‘कँवल’ की इतराती बलखाती ग़ज़लें,अमृतकाल की आधुनिक ग़ज़लें,साधना भगत की साधना के स्वर और शिवकुमार सुमन के सूरज दादा लगे भड़कने का विमोचन और लोकार्पण हुआ
कवि सम्मेलन देर शाम तक पूरे शबाब पर रहा | कवि सम्मेलन में रमेश ‘कँवल’ के अलावा दिल्ली से आए कालजयी घनश्याम, भागलपुर से पारस कुंज, सुल्तान गंज से सुधीर प्रोग्रामर, लखीसराय से राजेन्द्र राज पटना से डॉ. सुधा सिन्हा ,पूर्णिया से बाबा वैद्यनाथ झा,डॉ. के के चौधरी ,विनोद कुमार हसौड़ा,दरभंगा (बिहार) अवधेश्वर प्रसाद सिंह, सुमन रवि कुमार पोद्दार,कुमार अमरेश, बेगूसराय, संगीता चौरसिया,प्रवीण कुमार प्रणव,रंजना लता ,उर्मिला साव कामना, विकास कुमार विधाता,ज्योति मानव , त्रिलोक नाथ ठाकुर,रोसड़ा,गिरीश चंद्र ओझा,आजमगढ़ ,सत्येन्द्र कुमार पाठक, ऊषाकिरण झा, सुमन कुमार, डॉ. अभिषेक कुमार,मुकेश तिवारी,जौनपुर (उत्तर प्रदेश), मुकेश कुमार दूबे दुर्लभ,सीवान (बिहार) , पंकज कुमार पाण्डेय,रोसड़ा (बिहार),रीतु प्रज्ञा, दरभंगा (बिहार) एवं दिनेश चंद्र दीनेश,कोलकाता ने काव्य पाठ किया
प्रस्तुति : रमेश ‘कँवल’