निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण, श्रम संसाधन विभाग, बिहार द्वारा महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जहानाबाद के भवन निर्माण कार्यो की गई समीक्षा


जहानाबाद
निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण, श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना श्याम बिहार मिणा के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जहानाबाद के भवन निर्माण कार्य के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गई।
जहानाबाद जिला अंतर्गत महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जहानाबाद के भवन निर्माण कार्य के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा कार्य स्थगन संबंधी आदेश जारी करते हुए व्यवहार न्यायालय, जहानाबाद को सुनवाई करने का निर्देश दिया गया है। आज इसी संदर्भ में निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण, श्रम संसाधन विभाग, बिहार द्वारा भवन निर्माण के अद्यतन स्थिति संबंधी समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी पक्षों की जानकारी प्राप्त की गई। उक्त भवन का 85 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। माननीय व्यवहार न्यायालय के आदेश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री धनंजय कुमार, अपर समाहर्त्ता श्री ब्रजेश कुमार, श्रम अधीक्षक श्री मृत्यंजय कुमार, जहानाबाद जिले के सरकारी अधिवक्ता, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिन्हा, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता श्रीमती चांदनी कुमारी सहित अंचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।