ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल मखदुमपुर का धूमधाम से मनाया गया 14वॉ स्थापना दिवस…


गायत्री मंत्र के उच्चारण से मंत्रमुग्ध हुआ माहौल,बच्चों को धर्म की जानकारी होना अति आवश्यक : निर्मला शर्मा…*
मखदुमपुर ( जहानाबाद) के पलया मोड़ स्थित ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल का आज 14वॉ वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । 14वें स्थापना दिवस के मौके पर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में गायत्री मंत्र के साथ हवन-पूजन का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए हवन-पूजन करने का काम किया । इस मौके पर ब्रिलिएंट एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक निर्मला शर्मा ने कहा कि आज से ठीक 14 साल पहले ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल मखदुमपुर की नींव रखी गई थी और 14 वर्षों से इस क्षेत्र के अभिभावकों का भरोसा हमारे स्कूल पर है । जिसके फल स्वरूप हजारों बच्चे यहां से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा पास कर राज्य एवं देश के हित में कार्य कर रहे हैं । स्थापना दिवस के मौके पर हवन-पूजन और गायत्री मंत्र कराने को लेकर कहा कि बच्चों को सिर्फ शिक्षा देना ही स्कूल का काम नहीं है बल्कि शिक्षा के साथ-साथ बेहतर संस्कार भी बच्चों में उत्पन्न हो इसका ध्यान देना चाहिए ।हमारे स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बेहतर संस्कार भी दिया जाता है आज सभी बच्चों ने एक साथ गायत्री-मंत्र का उच्चारण किया तो पूरा स्कूल कैंपस मंत्रमुग्ध हो गया । इस मौके पर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल मखदुमपुर के चेयरमैन संतोष शर्मा ने कहा कि 14वॉ स्थापना दिवस के मौके पर स्कूल के सभी बच्चों
ने गायत्री मंत्र के साथ हवन करने का काम किया और हवन से लोगों की को शांति प्रदान होती है इसलिए बच्चों से बच्चों को अपनी संस्कृति और सभ्यता के साथ संस्कार देने की जरूरत शुरुआती दिनों से ही होती है इसी के मध्य नजर ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल 14वीं वर्षगांठ के मौके पर स्थापना दिवस की मौके पर सभी बच्चों से गायत्री मंत्र का उच्चारण कराया एवं हवन पूजन में करने का काम किया हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में जैसी क्षेत्र की अभिभावकों का भरोसा मेरे स्कूल पर रहा है वह भरोसा और बड़े और हम अपनी मेहनत हम तमाम शिक्षकों के मेहनत के बदौलत और हमारा स्कूल परिवार की मेहनत करने की शक्ति और ज्यादा हो हमारा स्कूल परिवार हमारा स्कूल लोगों के हमारा स्कूल का सम्मान लोगों की नजर में और पड़े इसके लिए हमारा पूरा स्कूल परिवार कार्यकर्ता रहेगा