राष्ट्रीय स्तर तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए जहानाबाद से कुणाल सिंह आर्या जम्मू कश्मीर रवाना**राष्ट्रीय कोच अणुशक्ति सिंह ने किया रवाना


जहानाबाद
राष्ट्रीय स्तर विद्यालय खेल तलवारबाजी अंडर 17 प्रतियोगिता के लिए जहानाबाद जिले से कुणाल सिंह आर्या (डी ए वी स्कूल) मखदुमपुर से जहानाबाद तलवारबाजी संघ के सचिव 40 साल के अनुभवप्राप्त राष्ट्रीय कोच अन्नू शक्ति सिंह ने रवाना किया पूरे बिहार की तलवारबाजी टीम पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स स्टेडियम में रिपोर्ट कर बिहार सरकार के द्वारा सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट,टीशर्ट,जूता प्रदान कर टीम को रवाना किया जाएगा। आगामी तलवारबाजी प्रतियोगिता जम्मू कश्मीर में 16 से 21-11-24 को इनडोर हॉल भगवती नगर में होने वाला है।रवाना होने के अवसर पर जुडो कराटे तलवारबाजी में कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला चुके कोच अणुशक्ति सिंह ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि हमारे जहानाबाद जिले से कुणाल सिंह बिहार राज्य को प्रतिनिधित्व कर रहे है। सचिव अन्नू शक्ति ने कहा कि खिलाड़ी तभी सफल होता जब खिलाड़ी अनुशासन,सिस्टम,दिनचर्या,कंटीन्यूटी,फोकस इत्यादि 18 ऑप्शन है जिस खिलाड़ी के अंदर अगर है वो खिलाड़ी को ऊंचाई हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता है। हमारे जहानाबाद जिला सरकार का पूरा सहयोग खिलाड़ियों को मिल रहा है अगर इसी तरह सपोर्ट मिलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब जहानाबाद के बच्चे जुडो कराटे तलवारबाजी में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पदक लाएँगे।।