पी०पी० पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह फूड फेस्टिवल का आयोजन


जहानाबाद
स्थानीय प्रतिभा नगर अवस्थित प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल, एरोड्रम के विद्यालय प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी एवं फूड फेस्टिवल समारोह का आयोजन किया गया । समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व डी.जी. आर०के० मिश्रा , जहानाबाद जिलाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पी०पी० शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ० अभिराम सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । अतिथियों का स्वागत स्वागत गान एवं स्वागत नृत्य के साथ किया गया । बाल दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व डी.जी. आर०के० मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस जिले का शिक्षा के क्षेत्र में संपूर्ण बिहार ही नहीं अपितु बिहार के बाहर भी एक अपना इतिहास रहा है । मगध साम्राज्य के प्रादुर्भाव के समय जहानाबाद का मुख्य प्रभाव रहा और यह केंद्र बिंदु के रूप में हमेशा स्थापित रहा ।
वहीं युवाओं के आइकॉन के रूप में प्रतिष्ठित जहानाबाद के जिलाधिकारी अलंकृत पांडे ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे आज भी आज भी बच्चों से मिलना और उनके बीच समय बिताना काफी अच्छा लगता है । यहां आने के उपरांत अपने विद्यालय जीवन की यादें जीवंत हो उठी । उन्होंने आगे कहा कि इस विद्यालय की अपनी गरिमा रही है और इस विद्यालय के बच्चे देश के शीर्षस्थ पदों पर आसीन होकर इस विद्यालय एवं जिले का मान बढ़ा रहे हैं । उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गए कई प्रकार के वैज्ञानिक प्रदर्शनियों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी महोदया ने शिक्षा पर गुणात्मक विकास की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा पर किसी भी समस्या के लिए वह बच्चे और उनके विभागों के लिए हमेशा खड़ी है और मेरे कार्यालय उनके लिए हमेशा खुले हैं । उक्त मौके पर उपस्थित डॉ० अभिराम सिंह ने बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा बनाए गए विज्ञान प्रदर्शनी एवं फूड फेस्टिवल के तहत लगाए गए विभिन्न प्रकार के स्टॉलौं पर बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सहाना की ।
विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि ऐसे आयोजन से बच्चे कुछ और विस्तृत रूप में सीखें जिसमें शिक्षकों के साथ ही बच्चे एवं उनके अभिभावकों का योगदान काफी सराहनीय रहा इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे ।